December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दुर्गा पूजा व रामलीला को सकुशल संपन्न कराने के लिये शांति समिति की बैठक संपन्न

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर दुर्गा पूजा व राम लीला को शांत प्रिय ढंग से संपन्न कराने के लिए चौकी खुटेहना परिसर में थाना अध्यक्ष राज कुमार पांडेय के अध्यक्षता मैं शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना अध्यक्ष पयागपुर ने कहा कि जहां पर मूर्ति पूर्व की भांति रखी गई है ।उसी जहां पर मूर्ति रखी जाएगी कोई नया कार्य नहीं होगा तथा पांडाल के अंदर अश्लील गाने नहीं बजेंगे। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रामलीला व दुर्गा पूजा के पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्र पावन पवित्र दिन वर्ष में एक बार आता है। इसलिए सभी को मिलजुल कर ऐसे पावन पवित्र दिनों मेंदुर्गा पूजा,व मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के चरित्र चित्रण को देखकर मर्यादित आचरण अपना चाहिए। इस दौरान चौकी प्रभारी हरीश सिंह , जगत नारायण, राम गोपाल मिश्र ,रामदयाल तिवारी, रमेश पांडे,दिनेश यादव, सहित दुर्गा पूजा व रामलीला के पदाधिकारी उपस्थित रहे।