December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

थाने पर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा ) बिलरियागंज थाना प्रांगड़ में थाना अध्यक्ष बसंत लाल द्वारा पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। इस बैठक मे नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के 25 सों वार्ड के मेंबर तथा ग्राम प्रधान सहित सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित हुए।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष बिलरियागंज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का आदेश है कि गांव और शहरों में बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए, पुलिस जनता से सीधे वाद- संवाद करके अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए पीस कमेटी की बैठक करके, जनता के विचारों को सुने और समस्याओं का समाधान निकालने के लिए उनसे भी मशवरा ले, तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार में कमी लाने के लिए थाने पर तैनात महिला कांस्टेबल गांव गांव में जाकर ग्राम पंचायत भवन पर गांव की महिलाओं को बुलाकर ग्राम प्रधान के सहयोग से उनकी समस्याओं को सुने और समाधान का रास्ता निकाले जिससे बढ़ते हुए क्राइम पर रोक लगाया जा सके । इस कमेटी की बैठक में नगर पालिका परिषद बिलरियागंज अध्यक्ष प्रतिनिधि कोमल पासवान व सभासद भीम यादव, मकसूद अहमद, राकेश विश्वकर्मा, मोहम्मद आसिफ, वासिउद्दीन वसी, अबुतालिब फखरे आलम, अभिषेक राय बंटी, अफाक मंजर, श्रीराम यादव, पतिला सहित आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।