बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर थाने के पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर थाना परिसर के आसपास उगी झाड़ झंखार की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश।थाना अध्यक्ष पयागपुर राजकुमार पांडे ने बताया कि थाना परिसर के चारों तरफ बरसात के चलते बड़े-बड़े झाड़ झंखार जम चुके हैं। इसलिए स्वच्छ वातावरण बनाना सभी का धर्म है। स्वच्छता से कीड़े मकोड़े का भयनहीं रहता साथ ही वातावरण शुद्ध रहता लोग बीमारी से ग्रसित नहीं होते। श्रमदान करने वालों में कांस्टेबल पहलवान सिंह उपनिरीक्षक दिनकर शुक्ला कांस्टेबल दिनेश कुमार, विकास मिश्रा, उप निरीक्षक संदीप ,श्री नाथ शुक्ला, विजय शंकर, रियाज अहमद, रविंद्र यादव ,सदानंद यादव, रुपेश चतुर्वेदी ,अनिल यादव, सहित थाने के समस्त पुलिसकर्मीयो ने श्रमदान कर स्वच्छता पर जोर दिया।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
कर अधिवक्ताओ ने एडिशनल कमिश्नर का किया मौन घेराव
मार्ग निर्माण के लिये ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन व मरम्मत के लिए शासन की मांग
दिशा की बैठक में सड़क मरम्मत ,विभागीय योजनाओं पर हुई सांसद की अध्यक्षता में हुई