Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस आफिस पर मनाया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

पुलिस आफिस पर मनाया गया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस ऑफिस पर 2 मिनट मौन रहकर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस ऑफिस के कर्मचारियों ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस। एसपी नॉर्थ ने पुलिस ऑफिस के कर्मचारी को बताया कि साथियों,जैसा कि आप अवगत हैं, कि आज ही के दिन वर्ष-1947 में देश का विभाजन किया गया था। यह विभाजन किसी विभीषिका से कम नहीं था। भारत के लाखों लोगों ने बलिदान देकर आजादी प्राप्त की थी। ऐसे समय पर देश का दो टुकडों में बँट जाने का दर्द लाखों परिवार में एक जख्म की तरह घर कर गया है। भारत के इस भौगोलिक बँटवारे ने देश के लोगों की सामाजिक, आर्थिक तथा मानसिक रूप से झकझोर दिया था। मातृभूमि के उन परिवारों को नमन करते हुये जिन्हें भारत के विभाजन के दौर में अपने परिवारजन के प्राण न्यौछावर करने पड़े-की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली अर्पित करते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments