देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा–निर्देशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया के तत्वावधान में संवर्धन योजना के तहत पराविधिक स्वयंसेवकों/अधिकार मित्रों के क्लस्टर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज 07 दिसंबर 2025 को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया धनेन्द्र प्रताप सिंह, सचिव डीएलएसए/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, जिलाधिकारी देवरिया दिव्या मित्तल तथा अपर पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार पांडेय द्वारा फीता काटकर, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
ये भी पढ़ें –मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर जोर
जनपद न्यायाधीश सिंह ने पराविधिक स्वयंसेवकों को सम्मानित करते हुए कहा कि “समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने में पीएलवी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पीएलवी आमजन, विशेषकर कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों के प्रति शिक्षित करें, ताकि वे न्याय पाने में सक्षम बन सकें।”
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि पराविधिक स्वयंसेवकों को न केवल कानून संबंधी जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है, बल्कि उन्हें साधारण विवादों को मूल स्तर पर ही सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए प्रशिक्षित किया जाना चाहिए।
सचिव डीएलएसए मनोज कुमार तिवारी ने नालसा साथी योजना, वरिष्ठ नागरिक योजना एवं मानव तस्करी तथा व्यावसायिक यौन शोषण से पीड़ितों हेतु संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वहीं कुशीनगर, मऊ, बलिया और महाराजगंज के सचिवों ने भी नालसा की विभिन्न योजनाओं से पीएलवी को अवगत कराया।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सुश्री श्रुति शर्मा ने शासन द्वारा चलाए जा रहे जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में डीएम, एएसपी, सभी संबंधित जनपदों के सचिव, संरक्षण अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई तथा बड़ी संख्या में पराविधिक स्वयंसेवक उपस्थित
