देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया के भटवलिया स्थित 132 केवी विद्युत उपकेंद्र पर एक बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में लोड टेस्टिंग के दौरान करंट की चपेट में आकर दो विद्युतकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों में मीटर कार्यालय में कार्यरत अवर अभियंता (JE) कमलेश यादव (45 वर्ष) तथा संविदा लाइनमैन पंकज गौतम (32 वर्ष) शामिल हैं। दोनों कर्मचारी बैतालपुर और गौरीबाजार उपकेंद्रों की लोड टेस्टिंग कर रहे थे। जब वे गौरीबाजार उपकेंद्र का लोड चेक कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया।

मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तुरंत देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुँचाया। यहां जेई कमलेश यादव की स्थिति गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और जांच प्रक्रिया प्रारंभ की गई। अधीक्षण अभियंता अमित सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा मेगरिंग टेस्टिंग के दौरान हुआ। विभाग में इस घटना को लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है।

फिलहाल जांच जारी है और यह स्पष्ट किया जा रहा है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं हुई थी। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी तथा घायलों को बेहतर इलाज की व्यवस्था की गई है।