Sunday, November 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनीट परीक्षा में सफलता मिलने पर निधि को पंचायत इंटरमीडिएट कालेज ने...

नीट परीक्षा में सफलता मिलने पर निधि को पंचायत इंटरमीडिएट कालेज ने किया सम्मानित

निधि की इस सफलता पर बधाई देने वालों का लगा तांता

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।पंचायत इंटर कालेज परतावल बाजार की इंटरमीडिएट की छात्रा निधि पांडेय ने नीट परीक्षा 2024 में 720 में से 690 अंक लाकर इतिहास रच दिया है। नगर पंचायत परतावल के अंबेडकर नगर वार्ड के निवासी मनीष पांडेय की पुत्री निधि पांडेय ने अपने पहले ही प्रयास में नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। पंचायत इंटरमीडिएट कालेज में विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा का सम्मान किया गया वही जब से नीट परीक्षा का परिणाम आया है तब से निधि को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। प्रधानाचार्य डॉ दीनबंधु शुक्ला, संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी तथा प्रबंध समिति के सदस्य अमन शांडिल्य ने छात्रा को माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ दीनबंधु शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे मनोयोग से किया गया प्रयास हमेशा सफलता की ओर ले जाता है । मुश्किलें चाहे कितनी भी बड़ी हो कड़ी मेहनत और लगन से उन्हें दूर कर अपने सपनों को साकार किया जा सकता है। विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने निधि को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि आज के प्रतियोगिता के युग में कठिन परिश्रम बहुत जरूरी है तभी इस भीड़ में अपनी पहचान बन सकती है । निधि पंचायत इंटर कालेज में इंग्लिश मीडियम की छात्रा है। वर्ष 2024 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में इन्होंने 91% अंक हासिल किया है। निधि शुरू से मेधावी रही है।
इस दौरान विज्ञान संकाय प्रभारी आनंद सोनी ,रवि प्रकाश धर द्विवेदी , आलोक उपाध्याय, मृत्युंजय उपाध्याय , नवल , जयप्रकाश त्रिपाठी, वाल्मीकि सिंह ,कृष्ण मोहन सिंह, सतीश मिश्रा सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments