

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर द्वारा ‘नवनाथ एवं नाथ परम्परा’ पर आधारित नव दिवसीय राष्ट्रीय चित्रांकन पूर्णता शिविर एवं ‘हुनर के रंग’ राष्ट्रीय कला शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में चित्रकारों द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रमुख ऐतिहासिक मंदिरों और बौद्ध पुरास्थलों का चित्रांकन किया जा रहा है।
शिविर में नाथ पंथ और नवनाथ परम्परा पर आधारित 20 अद्भूत चित्रों का सृजन किया जा रहा है। जिनमें महायोगेश्वर शिव, आदिनाथ, श्री अचल अचम्भेनाथ, योगेश्वर मत्स्येन्द्रनाथ आदि शामिल हैं। इस शिविर का उद्देश्य कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना और नाथ पंथ और नवनाथ परम्परा के बारे में जागरूकता फैलाना है।
शिविर का समापन कार्यक्रम 17 मार्च, 2025 को अपरान्ह 4.30 बजे प्रदर्शनी उद्घाटन एवं प्रमाण-पत्र वितरण दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की कुलपति प्रो पूनम टंडन द्वारा किया जाएगा।


 
                                    