
जम्मू,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क ब्यूरो) दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए शनिवार तड़के 6,900 से अधिक श्रद्धालुओं का एक नया जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। यह जत्था कठिन मौसम और भारी बारिश के बावजूद भारी उत्साह और आस्था के साथ यात्रा पर निकला।
अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा बलों ने मौसम की चुनौती को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं को पहलगाम और बालटाल – दोनों परंपरागत मार्गों से भेजा जा रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, इस जत्थे में बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा श्रद्धालु शामिल हैं। मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की चेतावनी के बावजूद श्रद्धालुओं में किसी प्रकार की झिझक नहीं दिखी और वे ‘हर हर महादेव’ और ‘बम-बम भोले’ के जयघोष के साथ रवाना हुए।
यात्रा कंट्रोल रूम के अनुसार अब तक लाखों श्रद्धालु पंजिकृत हो चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। CRPF, सेना, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार मार्गों की निगरानी कर रही हैं ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं को अपील की है कि वे मौसम और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें और बिना पंजिकरण के यात्रा पर न निकलें।
ज्ञात हो कि अमरनाथ यात्रा 29 जून से आरंभ हुई है और यह 19 अगस्त तक चलेगी। यह यात्रा हिंदू आस्था का एक बड़ा पर्व मानी जाती है, जिसमें श्रद्धालु समुद्र तल से लगभग 3,888 मीटर ऊंचाई पर स्थित गुफा में बर्फ से प्राकृतिक रूप से बने शिवलिंग के दर्शन करते हैं।
More Stories
छात्रवृत्ति योजना के लिए समय सारिणी जारी
तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित, डीएम-एसपी ने सुनीं जनशिकायतें
विभागवार वृक्षारोपण लक्ष्य निर्धारित