

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां ब्लाक के रतनपुर सभागार मे गुरूवार को हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी नौतनवां भूषण पाण्डेय के नेतृत्व मे किया गया जिसमे नौतनवां क्षेत्र के स्कूल रेडीनेस के शिक्षक, निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, छात्र- छात्राएं एव बड़ी संख्या मे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश कुमार मद्धेशिया ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही कस्तूरवा विद्यालय की वालिकाओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में निपुण भारत मिशन के बाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 के शैक्षणिक लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। तथा इसे सामूहिक रूप से प्राप्त करने हेतु सतत प्रयास का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में नौतनवां क्षेत्र के निपुण विद्यालय छपवां से प्रधानाध्यापक सुनीता त्रिपाठी, सिरसियां से अशोक कुमार,महुलैना से रवि कुमार,गणेशपुर से नीरज पाण्डेय,सेखुआनी से विजय कुमार, झिंगटी से शैलेंद्र नायक, हथिअहवां से शिखा जायसवाल,राजधानी से बलराम पांडेय एवं निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला का संचालन एआरपी और नोडल शिक्षक संकुलो द्वारा किया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुरैनिहां विनय मिश्रा, आरपी अभिषेक पाण्डेय, संदीप वर्मा ,विनय सिंह , मिथिलेश पाण्डेय, कमलानन शुक्ला, अंकुर सच्चर , अभिषेक रमन, शैलेंद्र नायक, राम नयन चौहान, सूर्यभान उपाध्याय, कंचन लता देवी, सुभावती देवी, अर्चना शर्मा, समेत तमाम शिक्षक और आगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
