महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। स्पॉन्सरशिप योजना के अन्तर्गत विभिन्न श्रेणियों के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को न्यूनतम एक वर्ष के लिए प्रति महीना चार हजार रुपये दिये जाएंगे। उक्त बातें जिला प्रोबेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि इसके अन्तर्गत निराश्रित व तलाकशुदा महिला के बच्चे, दिव्यांग बच्चे, गंभीर/असाध्य/जानलेवा रोग से पीड़ित के बच्चे, एड्स से प्रभावित बच्चें, बाल वेश्यावृत्ति,बाल भिक्षुक,बाल तस्करी,बाल श्रम से प्रभावित बच्चे, फुटपाथ पर कार्य करने वालो,रेहड़ी पट्टी,रिक्शा/बैट्री/ऑटो वालो के बच्चे, कूड़ा बीनने वाले बच्चे, जेलो में सजा काट रहे कैदियो के बच्चे, बेघर,अनाथ बच्चे शामिल हैं।
उक्त श्रेणियों के बच्चों को योजना का लाभ दिलाने हेतु ऑफलाइन, आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। वांछित प्रपत्र में बच्चे व माता/पिता के आधार कार्ड, पांच वर्ष से ऊपर के बच्चे का स्कूल में रजिस्ट्रेशन का प्रूफ, ऑनलाइन फार्मेट वाला आय प्रमाण (ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में क्रमशः 72 हजार व 96 हजार वार्षिक से अधिक न हो), संबंधित का दिव्यांग प्रमाण पत्र/मृत्यु प्रमाण पत्र/कारीगर का पंजीकरण/तलाकनामा/कारागार अधीक्षक की संस्तुति इत्यादि(जो लागू हो) सलंग्न करना होगा।उन्होंने कहा कि ऑफलाइन आवेदन जिला प्रोबेशन कार्यालय,विकास भवन,महराजगंज से प्राप्त किया जा सकता है। ऑफ लाइन आवेदन के बाद हार्डकॉपी व समस्त प्रपत्रों की फोटो कॉपी प्रोबेशन विभाग में जमा करानी होंगी। यह एक लक्ष्यपरक योजना है। जनपद महराजगंज को 100 का लक्ष्य प्राप्त है।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
लखनऊ और अटल दोनों एक दूसरे के दिल में रहे