
दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार पूछताछ जारी
हथियारो के सप्लाई का है मामला
मैरवा/ बिहार (राष्ट्र की परम्परा)। मैरवा के भोपतपुरा में स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल के चिकित्सक का हथियारों की सप्लाई में संलिप्त भूमिका प्रकाश में आया है।बताते चले की उड़ीसा पुलिस ने मैरवा पुलिस के साथ शाम को चिकित्सक के निजी क्लीनिक पर छापेमारी की लेकिन चिकित्सक फरार हो गया है। उड़ीसा पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है। उड़ीसा पुलिस ने बताया की 14 सितम्बर झरसुगड़ा से पाच लोगो को गिरफ्तार किया गया था,उनके पास दो पिस्टल भी बरामद हुआ था। पूछताछ करने पर पता चला कि हथियार का सप्लायर मैरवा का हैं और पेशे से चिकित्सक बताया जाता है।उड़ीसा पुलिस की टीम ने बताया की एक टीम छपरा में छापेमारी कर रही है। हालाकि उड़ीसा पुलिस इस तथ्य को नही खोल रही हैं कि हथियारो सप्लाई का सरगना कौन है। मैरवा थाना प्रभारी प्रमोद शाह ने बताया की उड़ीसा की पुलिस गिरफ्तारी के लिए आई थी दो लोगो पकड़ कर पूछताछ कर छोड़ दिया गया।
More Stories
बासुकीनाथ में बारिश और तेज हवा से हादसा, कांवरिया रूट का टेंट गिरा, 7 श्रद्धालु घायल
जदयू विधायकों की खरीद-फरोख्त मामला: बीमा भारती समेत चार को ईओयू का नोटिस, 21 जुलाई को तलब
भूमि विवाद को लेकर दबंगों पर दबंगई के आरोप