
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन महिला कल्याण तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग लखनऊ द्वारा 7 और 8 मार्च 2025 को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों में “एक दिन नारी के नाम” पुरूषों द्वारा महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम, “शक्ति संवाद” और “पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगी बेटी” कार्यक्रम शामिल थे। इसके अलावा, “महिला बाजार” कार्यक्रम के तहत विकास भवन परिसर में महिला उद्यमियों के लिए स्टॉल लगाए गए थे।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, आगनवाड़ी कार्यकत्री और अन्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’