कारीगर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, बहराइच के सांसद ने किया प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। शहर के किसान पीजी कॉलेज परिसर में तीन दिनों से कारीगर प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता चल रही है। फाइनल रविवार को कारीगर सुपर किंग और कारीगर रॉयल चैलेंजर्स के बीच हुआ।टूर्नामेंट के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बहराइच के भाजपा सांसद डॉ आनंद कुमार गोंड रहे जबकि विशिष्ट अतिथि मराठी समाज उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष उमेश पाटिल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करन टेकडीवाल रहे। सांसद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस के दिन टूर्नामेंट का आयोजन बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मैच का फाइनल खेला जा रहा है। ऐसे आयोजन युवाओं को बढ़ावा देते हैं। प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करते हैं। सांसद ने कहा कि प्रतियोगिता जीतने का हौसला और जज्बा देता है। इस मौके पर कारीगर कमेटी के अध्यक्ष मनीष सोनी, महामंत्री मंथन पाटिल, कोषाध्यक्ष अमित सोनी, उपाध्यक्ष नीरज सोनी, मंत्री पंकज सोनी, उप मंत्री शिव शंकर सोनी, सराफा व्यापार के दीपक सोनी दाऊ जी, सुमित खन्ना, सतेंद्र रस्तोगी, दीपक सोनी उर्फ ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।
More Stories
जन सहयोग के बगैर अपराध पर अंकुश लगाना मुश्किल – रवि खोखर
कालीचरण स्पोर्टिंग फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल को बेल्थरा ने तीन दो से जीता
ठण्ड से बचाव के लिए गरीब और निराश्रितों में कम्बल वितरित