December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार्तिक मास के पावन पर्व पर राम कथा का आयोजन

सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा) स्थानीय क्षेत्र के पांडे के अहिरौली गांव में रामकथा का आयोजन दुर्गा मंदिर बड़ा गांव के पास में किया गया है कथावाचक प्रेमदास उर्फ सितार बाबा के मुखारविंद उसे स्थानीय जनता श्रवण कर रही है कथा के पहले दिन सितार बाबा ने शनिवार का दिन होने के कारण हनुमान जी की लीला का वर्णन करते हुए कहां की हनुमान जी बल बुद्धि विद्या के दाता हैं इन को समर्पित करके कोई भी कार्य प्रारंभ किया जाता है तो वह कार्य सफल होता है क्योंकि बल के रूप में बुद्धि के रूप में और विद्या के रूप में हमारे अंदर प्रवेश कर जाते हैं और अच्छे से अच्छे काम को कर आते हैं हनुमान जी की सेवा करने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं और सभी मनोकामना पूर्ण होती है कलयुग में यह रामबाण का काम करेगा और सत्य की तरफ हमको मार्गदर्शक करेगा सितार बाबा ने कथा को आगे बढ़ाते हुए सुंदरकांड के सीता जी की खोज लंकिनी राक्षसी का वध एवं लंका दहन की कथा सुनाई गई जिसको सुनकर कथा श्रवण करने वाले लोग अभिभूत हो गए इस अवसर पर आयोजक मंडल के तरफ से कथा समाप्ति के बाद प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर पवन पांडे, संजय पांडे बद्रीनाथ पांडे जयप्रकाश गुप्ता झुनू पांडे निशांत पांडे प्रशांत पांडे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे और कथा का आनंद लिया