मऊ(राष्ट्र की परम्परा) उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 19, 20, 21 तथा 22 दिसंबर-2022 को विशेष लोक अदालत का आयोजन जिला कारागार मऊ में किया जायेगा, जिसमें जिला कारागार में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों के छोटे छोटे प्रकरण जो अपराध स्वीकार करने पर अथवा अन्य आधार पर निस्तारित हो सकते हैं, उनका निस्तारण किया जायेगा। उक्त निरुद्ध बंदियों के छोटे छोटे वादों के निस्तारण हेतु मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, मऊ द्वारा मजिस्ट्रेट नामित किये जायेगे, जिससे आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में अधिकाधिक संख्या में मामलों का निस्तारण किया जा सके। प्रभारी सचिव अभिनय कुमार मिश्रा द्वारा जेल अधीक्षक जिला कारागार मऊ को 19,20,21, एवं 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाली, विशेष जेल लोक अदालत के लिए आवश्यक व्यवस्था करने एवं अधिक से अधिक संख्या में वादों को चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया गया है, ताकि विशेष लोक अदालत को सफल बनाया जा सके।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम