December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

तीन दिवसीय कृषि मेले का आयोजन

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व उप कृषि निदेशक आशीष कुमार द्वारा पथरदेवा में आयोजित एग्रो क्लाइमेटिक जोन स्तरीय त्रि दिवसीय कृषि मेला में जनपद कुशीनगर से कृषकों से भरी बस को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी देकर रवाना किया गया।
विदित हो कि पथरदेवा में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कृषि मेला का शुभारंभ किया गया था। कृषि मेला में जनपद कुशीनगर से 200 किसानों की रवानगी हो रही है। जनपद कुशीनगर के कृषक किसान मेला में प्रतिभाग करने के साथ-साथ मेले में आए कृषि वैज्ञानिकों से नवीनतम कृषि तकनीकों की जानकारी प्राप्त करेंगे ।
इस अवसर पर नारी विकास सेवा संस्थान जिगना के प्रतिनिधि व प्रगतिशील कृषक रामाधार कुशवाहा आदि मौजूद रहे,इस
त्रिदिवसीय किसान मेला व प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु जा रहे हैं।
विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, विधायक देवरिया सदर डॉ0 शलभ मणि त्रिपाठी, पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी समेत जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की रही उपस्थिति।