कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को स्व० विजय प्रताप नारायण सिंह, स्मारक मैदान साखोपार कसया कुशीनगर में जिला सेवायोजन कार्यालय कुशीनगर, मॉडल कैरियर सेन्टर कुशीनगर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना कुशीनगर द्वारा एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि रोजगर मेंले में निजी क्षेत्र की कुल 23 अधिष्ठानो, (कैरियर ब्रीज स्किल सालूशन, सिनोवा गियर एण्ड ट्रान्समिशन प्रा०लि० राजकोट गुजाराज, टी०डी०एस० ग्रुप वोरोसील जयपुर, पिपल ट्री आनलाईन मुम्बई, जी फोर एस सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्रा०लि० नोएडा इत्यादि) कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदो के लिए साक्षात्कार लिया गया। रोजगार मेले में लगभग 1300 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और जिसमे कम्पनी के प्रतिनिधियो द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 417 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदो पर चयन किया गया। इस रोजगार मेले के मुख्य अतिथि जयप्रकाश निषाद राज्य सभा सांसद द्वारा रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया एवं चयनित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। उक्त मेले में अभय प्रताप नारायणन सिंह, सदस्य बी०ओ०सी0डब्लू0 बोर्ड श्रम मंत्रालय उoप्रo, अजय प्रताप नारायण सिंह, पियुष प्रताप नारायण सिंह, शैलेश प्रताप नारायण सिंह “ग्राम प्रधान” कुशल प्रताप सिंह, कृष्णानन्द पाण्डेय, राजेश राम संयुक्त निदेशक (प्रशि०शिक्षु० ) गोरखपुर मण्डल गोरखपुर, सतीश कुमार उपायुक्त उद्योग कुशीनगर, शाहनवाज आलम सहायक सेवायोजन अधिकारी, शरद चन्द्र सागरवाल प्रधानाचार्य राजकीय आई०टी०आई० पडरौना – एन०पी० प्रजापति कार्यदेशक नौरंगिया संस्थान, अभिषेक मिश्रा, जितेन्द्र जायसवाल, प्रशान्त कुमार, अनिल कुमार इत्यादि जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुशीनगर के समस्त अधिकारी / कर्मचारी उपस्थिति रहे ।
More Stories
बच्चों को विशेष सुरक्षा व सहायता का अधिकार- एडीजे
सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को नमन
महाकुंभ पर्व में अलाव जलाते समय रहें सतर्क – जगदम्बा प्रसाद सिंह