July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संगठित गैंग लीडर शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे सिंह के साथ 3 सदस्यों को किया सूचीबद्ध

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने संगठित गैंग लीडर शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे सिंह के साथ 3 सदस्यों को सूचीबद्ध किया है। पुलिस अधीक्षक ने वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए मारपीट व हत्या जैसे अपराध करने वाले अपराधी शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे सिंह पुत्र स्व. श्रीनाथ सिंह निवासी मेहनाजपुर थाना मेहनाजपुर के गैंग को, जनपद स्तर पर “सूचीबद्ध” किया है। इसका कोड नं.- “डी- 160” होगा। सूचीबद्ध किये गए शिवशंकर सिंह उर्फ घूरे के सदस्यों की सूची इस प्रकार है। जितेन्द्र यादव पुत्र स्व. सरजू यादव निवासी सोनवरसा थाना मेहनाजपुर स्थायी पता औडिहार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर, उम्र 50 वर्ष।
बब्बू सिंह उर्फ विजय सिंह पुत्र राम गरीब सिंह निवासी सिधौना थाना मेहनाजपुर, उम्र 45 वर्ष।
सुशील कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र अजय कुमार सिंह निवासी मेहनाजपुर थाना मेहनाजपुर, सरौना पूरब पट्टी थाना केराकत जनपद जौनपुर, उम्र 30 वर्ष हैं।