March 14, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मोटर दुर्घटना के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,लखनऊ के निर्देशानुसार अध्यक्ष /जनपद न्यायाधीश रामेश्वर एवं अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनय कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में 08.07.2023 को अधिकतम मोटर दुर्घटना प्रतिकार वादों के निस्तारण कराये जाने हेतु एम.ए.सी.टी विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है।
अभिनय कुमार मिश्रा अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,मऊ द्वारा बताया गया कि मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों का निस्तारण पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार वशिष्ठ द्वारा सुलह-समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया जायेगा। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव अभिनय कुमार मिश्रा ने आमजन मानस से निःशुल्क व त्वरित न्याय पाने हेतु अपने मामलों को विशेष लोक अदालत हेतु चिन्हांकित व  निस्तारित कराये जाने हेतु आग्रह किया।