
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा) कुर्ला के माचिस फैक्टरी लेन मार्ग पर स्थित राम गणेश गडकरी मैदान छाडवा के सामने 10 दिवसीय धार्मिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जहां शनिवार से राष्ट्र कल्याण हेतू शतचंडी नौ कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जो 10 फरवरी से 19 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा।
श्री लक्ष्मी नारायण गौसेवा समिती के तत्वाधान मे पंडित दिनानाथ तिवारी , पंडित श्रीधर तिवारी (अयोध्यावासी )व मन मंदिर दुर्गा मंडल सखिया (सत्यवान उत्तम तिवारी)ने अधिक से अधिक संख्या मे बढ -चढ कर यज्ञ मे बैठने व किसीं भी सेवा या दान मे हिस्सा लेने के लिये अपील की है।
More Stories
वेद ही संपूर्ण विज्ञान: प्रो. हरि नारायण तिवारी
हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण 20 अप्रैल को
फरियादियों की समस्या का किया जाए समयबद्ध निस्तारण-डीडीओ