सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेक्षण कार्य से पूर्व ग्रामपंचायत रामपुर अरना में प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।ग्राम विकास अधिकारी दीपक गुप्ता ने कहा कि गांव में सार्वजनिक स्थल पर योजना के पात्रता की शर्तों एवं अपात्रता के कारणों की वाल पेंटिंग कराई जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को विस्तारित करते हुए वर्ष 2024- 25 से वर्ष 2028-29 तक के लिए नवीन आवास के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। इसके लिए लाभार्थियों का चयन ग्राम पंचायत में सर्वेक्षण के आधार पर किया जाएगा। यह कार्य शासकीय कर्मचारियों के माध्यम से ही कराया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में योजना के मानकों के प्रचार प्रसार हेतु जन जागरूकता के लिए बैठकों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में सर्वेक्षण के उद्देश्य,पात्रता के मानकों एवं अपात्रता के कारणों के विषय में जनसामान्य को विस्तृत जानकारी दी जाएगी। ऐसे परिवार जिनके पास घर नहीं है, एक या दो कमरे की कच्ची छत अथवा कच्ची दीवार के मकान में रहते हैं उनको योजना लाभ मिलेगा। सर्वेक्षण के उपरांत तैयार की गई प्राथमिकता सूची का अनुमोदन ग्राम पंचायत की खुली बैठक में कराया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में जो सूची तैयार की जाएगी उसके विषय में प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी ब्लाक स्तर एवं जिला स्तर पर गठित समिति के माध्यम से किया जाएगा इस अवसर पर ग्राम प्रधान नईम खान व ग्रामवासी मौजूद रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि