March 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मेरी माटी मेरा देश, माटी को नमन वीरों का वंदन अभियान में कलश यात्रा का आयोजन

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत घघसरा बाजार स्थित अम्बे मैरेज हाल में “मेरा माटी मेरा देश-मिट्टी को नमन वीरों का वंदन अभियान” के तहत आयोजित कलश यात्रा एवं अमृत कलश एकत्रीकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सहजनवाँ प्रदीप शुक्ला की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर पंचायत घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दूबे कहा कि देश के वीर-सपूतों के सम्मान में यह कार्यक्रम मातृभूमि के प्रति देशभक्ति और कर्तव्य की याद दिलाता है और समाजसेवा हेतु प्रेरित करता है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक देव नारायण उर्फ जीएम सिंह, ईओ आशुतोष सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख परमेश्वर राज, प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश तिवारी, रम्मू दूबे, अवनीश मिश्रा सहित विभिन्न वार्डों के सभासद गण और भारी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।