Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedगणेश चतुर्थी के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन

गणेश चतुर्थी के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन

महुआ बाजार ,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) गणेश चतुर्थी से लेकर पंचमी तक ग्राम पंचायत तिलखी बढ़या में पुजन होने के पश्चात पूर्णाहुति हुई और विशाल भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया गया जिनमे पूरे क्षेत्र के लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
आज बृहस्पतिवार को गणपति बप्पा को विदा करने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा। सभी लोगो ने गणपति गजानन का चरणोदक लेकर अगले बरस आने का भाव विभोर निवेदन किया। डीजे के धुनों पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए राप्ती नदी पर निकल पड़े। रास्ते में पड़ने वाले हर गांव के भक्त गणों को प्रसाद वितरित करते हुए आगे बढ़ते रहे। महुआ धनी चौराहे तक नाचते गाते हुए पहुंचे, झमाझम बारिश में भीगते भक्तो के उत्साह मे कमी नहीं हुई। पुलीस विभाग के एसआई धर्मेंद्र सिंह अपनें टीम के साथ मुशलाधार बारिश में अपनें कर्तव्य मार्ग पर डटे रहे।
राधे श्याम यादव, दुर्गा यादव, शिव सागर यादव, छेदीलाल यादव , दिलीप मिश्रा समेत दर्जनों भक्त उपस्थिति रहे। आरती के पश्चात बाबा गणेश को विसर्जित किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments