Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedपटना में विपक्षी शक्ति प्रदर्शन : वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर...

पटना में विपक्षी शक्ति प्रदर्शन : वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर राहुल-तेजस्वी समेत INDIA गठबंधन के दिग्गज नेता सड़कों पर

पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन पर सोमवार को पटना में विपक्षी एकजुटता का बड़ा शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। गांधी मैदान से हाई कोर्ट स्थित आंबेडकर प्रतिमा तक निकाले जा रहे वोटर अधिकार मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

मार्च की शुरुआत गांधी मैदान से हुई, जहाँ हजारों की भीड़ विपक्षी नेताओं के साथ उमड़ पड़ी। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य नेता खुली जीप पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए आगे बढ़े। पूरे मार्ग में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और पार्टी के झंडे लहराते रहे।

इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर जुटे और उन्हें माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर स्वागत किया। कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लहराते हुए ‘झामुमो जिंदाबाद’ के नारे लगाते नजर आए।

‘वोटर अधिकार मार्च’ को विपक्षी दलों की 2025 बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुटता के बड़े मंच के तौर पर देखा जा रहा है। विपक्ष का दावा है कि यह मार्च जनता को उनके वोट के अधिकार और लोकतंत्र की रक्षा की दिशा में एक मजबूत संदेश है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments