नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
संसद के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को लोकसभा में उस समय भारी हंगामा देखने को मिला जब विपक्षी सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने से पहले ही जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष की इस अव्यवस्थित रणनीति के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 1:00 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने विपक्षी सांसदों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा, “आप पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करते हैं और फिर वेल में आकर हंगामा करते हैं। यदि आप वास्तव में चर्चा में भाग लेना चाहते हैं, तो कृपया अपनी सीटों पर लौटें और अनुशासन बनाए रखें। क्या आप चर्चा चाहते हैं या नहीं?… क्या मुझे सदन की कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए?”

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा म्यांमार सीमा पर आतंकवाद के खिलाफ शुरू किए गए विशेष सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार आज सदन को जानकारी देने और बहस कराने के लिए तैयार थी। लेकिन विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार की कथित “अवहेलना” और “पूर्व जानकारी न देने” को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।

हंगामे के चलते सदन की गरिमा प्रभावित हुई और आखिरकार अध्यक्ष को कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी सांसदों की मांग है कि ऑपरेशन से जुड़ी हर जानकारी को सदन में विस्तृत रूप से रखा जाए, वहीं सरकार ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषयों पर गंभीरता और अनुशासन अपेक्षित है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जब कार्यवाही दोबारा शुरू होगी, तो क्या विपक्ष शांत होकर बहस का हिस्सा बनेगा या हंगामा जारी रहेगा।