मुंगेर पुलिस की अनोखी पहल: दुर्गा पूजा पर 78 गुमशुदा मोबाइल लौटाकर लोगों के चेहरों पर खिली मुस्कान
मुंगेर,(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार। दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मुंगेर पुलिस ने ऐसी मिसाल पेश की जिसने पूरे जिले में विश्वास और खुशी का माहौल बना दिया। पुलिस ने चोरी और गुम हुए 78 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया। लगभग 18 लाख रुपये मूल्य के इन मोबाइलों की वापसी ने पीड़ितों को ऐसा तोहफ़ा दिया, जिसे वे जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे। यह पहल “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों की गुमशुदा संपत्ति को वापस दिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाना है।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस कप्तान सैयद इमरान मसूद की मौजूदगी में मोबाइल मालिकों को जब उनके फोन वापस मिले, तो कई लोग भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि वे कभी उम्मीद नहीं कर रहे थे कि उनका फोन मिल पाएगा, लेकिन पुलिस ने उनकी जिंदगी का यह त्यौहार और भी खास बना दिया।
एसपी मसूद ने बताया कि मोबाइल सिर्फ तकनीक का साधन नहीं, बल्कि इसमें लोगों की यादें, निजी जानकारी और अहम दस्तावेज होते हैं। ऐसे में फोन को उसके वास्तविक मालिक तक पहुंचाना पुलिस-जनता के बीच भरोसे को और मजबूत करता है।
ये भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश में फिर लौट रही रौनक: दशहरा सीजन से बढ़ेगी सैलानियों की चहल-पहल
ये भी पढ़ें – बिहार में सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण की नई क्रांति: तीन नये बराज को मंजूरी
ये भी पढ़ें –पानीपत: होमवर्क न करने पर बच्चे को उल्टा लटकाने वाला वैन चालक और प्रधानाचार्य गिरफ्तार