
मासूम पर्यटकों को कश्मीर की
घाटी में पाकिस्तानी आतंकियों
ने धर्म पूछ कर गोली मारा था,
हिंदू स्त्रियों का सिंदूर उजाड़ा था।
शोक ग्रस्त असहाय मृतक पत्नी से
जेहादी हत्यारे ने यह बोला था,
मोदी को बता देना, हमने मारा है,
हमने ही तुम्हारा सिंदूर उजाड़ा है।
मोदी ने आपरेशन सिंदूर चलाकर
इन दहशतगर्दो को कब्र मे गाड़ा है,
हर हर महादेव का हुआ प्रलय नृत्य
अब फिर भारत का बजा नगाड़ा है।
पहलगाम की जमीं पर फेंके गोले,
कुरान की आयत सुनाने को बोले,
नापाक पाक के अंदर तक घुसकर,
सैनिक शिव ताण्डव गाकर डोले।
ऑपरेशन सिन्दूर एक बानगी है,
भारत में अब फैली दीवानगी है,
आदित्य पाकिस्तान का नामों-
निशाँ मिटाने की अब तैयारी है।
डा० कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’