Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedऑपरेशन नॉक नॉक 57 हिस्ट्रीशीटरों की हुई घर-घर निगरानी और सत्यापन

ऑपरेशन नॉक नॉक 57 हिस्ट्रीशीटरों की हुई घर-घर निगरानी और सत्यापन

चंदौली(राष्ट्र की परम्परा)
जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चंदौली पुलिस ने “ऑपरेशन नॉक नॉक” अभियान चलाया। इसके तहत जनपद के सभी थानों की पुलिस टीमों ने हत्या, लूट, रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में आरोपी 57 हिस्ट्रीशीटरों के घर-घर जाकर उनकी वर्तमान गतिविधियों का सत्यापन किया और उन्हें सख्त हिदायत दी कि, वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हों।
पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि पुराने आपराधिक तत्वों की लगातार निगरानी हो और यदि कोई दोबारा अपराध में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा रातभर चलाए गए इस विशेष अभियान में हर थाने की सक्रिय भूमिका रही।
क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, पीडीडीयू नगर, चकिया, नौगढ़ द्वारा 01-01 हिस्ट्रीशीटर
थाना चंदौली – 03, सैयदराजा – 06, कंदवा – 03, अलीनगर – 03, मुगलसराय – 04
बबुरी – 03, सकलडीहा – 03, बलुआ – 04, धीना – 03, धानापुर – 03
चकिया – 04, इलिया – 02, शहाबगंज – 04, नौगढ़ – 04, चकरघट्टा – 04।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments