
चंदौली(राष्ट्र की परम्परा)
जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चंदौली पुलिस ने “ऑपरेशन नॉक नॉक” अभियान चलाया। इसके तहत जनपद के सभी थानों की पुलिस टीमों ने हत्या, लूट, रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में आरोपी 57 हिस्ट्रीशीटरों के घर-घर जाकर उनकी वर्तमान गतिविधियों का सत्यापन किया और उन्हें सख्त हिदायत दी कि, वे किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हों।
पुलिस ने यह सुनिश्चित किया कि पुराने आपराधिक तत्वों की लगातार निगरानी हो और यदि कोई दोबारा अपराध में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा रातभर चलाए गए इस विशेष अभियान में हर थाने की सक्रिय भूमिका रही।
क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, पीडीडीयू नगर, चकिया, नौगढ़ द्वारा 01-01 हिस्ट्रीशीटर
थाना चंदौली – 03, सैयदराजा – 06, कंदवा – 03, अलीनगर – 03, मुगलसराय – 04
बबुरी – 03, सकलडीहा – 03, बलुआ – 04, धीना – 03, धानापुर – 03
चकिया – 04, इलिया – 02, शहाबगंज – 04, नौगढ़ – 04, चकरघट्टा – 04।
More Stories
महिला डॉक्टर के साथ मारपीट, वीडियो बनाने वाले दो आरोपियों पर FIR दर्ज
बिहार चुनाव 2025 से पहले पवन सिंह की आरके सिंह से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी हलचल
लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बताया असरहीन, नवादा में पोस्टरबाजी से बढ़ा बवाल