
लाइसेंस जारी हॉस्पिटलों की सूची जारी करें सीएमओ-डीएम
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए सीएमओ को निर्देशित किया कि गोरखपुर जनपद में जिन हॉस्पिटलों का लाइसेंस दिया गया है, वही हॉस्पिटल संचालित होने चाहिए। जिन-जिन हॉस्पिटलों का लाइसेंस सीएमओ द्वारा जारी किया गया है उन हॉस्पिटल की सूची जारी करें, इनके अलावा कोई भी हॉस्पिटल जनपद में संचालित नहीं होनी चाहिए। बैठक में सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी, डीएफओ विकास यादव, जिला विकास अधिकारी राजमणि वर्मा, सीएमओ डॉ राजेश झा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


 
                                    