
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण विजय कुमार ने बताया है कि मत्स्य विभाग द्वारा संचालित नवीन निषादराज बोट सब्सिडी योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवदेन आमंत्रण की सूचना वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवेदन प्राप्त करने हेतु मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करने के लिए विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in खोला गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 21 जुलाई 2024 है।
उक्त योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण इकाई लागत आवेदन करने की प्रकिया आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त विकास भवन तृतीय तल पर स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की