
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश देवरिया देवेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में, उनके विश्राम कक्ष में लोक अदालत हेतु वादों के अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण हेतु प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, पीठासीन अधिकारी, मोटर दावा अधिकरण, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-प्रथम, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी व समस्त क्षेत्राधिकारी के साथ प्री-ट्रायल बैठक आहूत की गयी। जनपद न्यायाधीश देवरिया देवेन्द्र सिंह द्वारा लोक अदालत में सम्बन्धित को समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में वादों को निस्तारित कराने हेतु, निर्देशित किया। जनपद न्यायाधीश देवरिया द्वारा पुलिस विभाग को न्यायालय से सम्बन्धित नोटिसों का तामिला ससमय कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
निरूद्ध कैदियों की रिहाई हेतु विशेष अभियान के तहत सचिव ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण
सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के निर्देशानुसार, निरूद्ध कैदियों की रिहाई हेतु सचिव /अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी द्वारा जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में यू0टी0आर0सी0 के विशेष अभियान हेतु प्रथम चरण के बाद 15.07.2024 से प्रारम्भ होने वाले द्वितीय चरण हेतु जिला कारागार में निरूद्ध कैदियों की रिहाई हेतु विशेष अभियान के तहत निरूद्ध बंदियों से वार्ता कर उनके समस्याओं को चिह्नित कर, लीगल डिफेन्स काउंसिल के साथ सुना गया। सचिव द्वारा निर्देशित किया गया कि जो भी बंदी विधि के अनुरूप रिहाई के पात्रता के अन्तर्गत आते हैं, उनके सम्बन्ध में नियमानुसार रिहाई की कार्यवाही की जायें।
इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कारागार अधीक्षक प्रेम सागर शुक्लाए जेलर राजकुमार वर्मा डिप्टी जेलर मोतीलाल व जेल वार्डन सपन कुमार न्यायालयकर्मी इत्यादि उपस्थित रहें।
More Stories
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर में छिड़काव
धरती पर जो कुछ भी मौजूद, वह सिर्फ हमारे लिए ही नहीं : प्रो. पूनम टंडन
पर्यटन के दृष्टिकोण से बौद्ध पुरास्थलों का महत्वपूर्ण स्थान: डॉ. पारोमिता शुक्लाबैद्या