Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedहज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन और दिशा-निर्देश जारीजुलाई के दूसरे सप्ताह...

हज 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन और दिशा-निर्देश जारीजुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

कुशीनगर, (राष्ट्र की परम्परा) हज 2026 (1447 हिजरी) यात्रा की तैयारी को लेकर भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री भरत लाल गोंड ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट https://www.hajcommittee.gov.in और हज सुविधा ऐप पर जुलाई 2025 के द्वितीय सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी।

श्री गोंड ने बताया कि हज 2026 के इच्छुक यात्रियों को आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रथम किस्त के रूप में ₹1.5 लाख की व्यवस्था रखनी अनिवार्य है। इसके साथ ही आवेदन हेतु पासपोर्ट मशीन-पठनीय (Machine Readable) होना जरूरी है, हस्तलिखित पासपोर्ट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

हज आवेदन के लिए पासपोर्ट की वैधता कम से कम 31 दिसंबर, 2026 तक होनी चाहिए। साथ ही जो लोग नया पासपोर्ट बनवा रहे हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि “नुसुक पोर्टल” की आवश्यकताओं के अनुसार अपने पासपोर्ट में “सरनेम/लास्ट नेम” का कॉलम खाली न छोड़ें।

श्री गोंड ने जिले के सभी इच्छुक हज यात्रियों से आग्रह किया है कि वे समय रहते सभी आवश्यक दस्तावेज एवं धनराशि की व्यवस्था सुनिश्चित करें और निर्धारित समय में ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments