बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)
नगर पंचायत चुनाव के बाद चुनी गयी नगर की नई सरकार के शपथग्रहण का पहला साल पूरा हो गया। बड़हलगंज में इस अवसर को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ सेलिब्रेट कर मिठाइयां वितरित कर अपनी खुशी का इजहार किया।
करीब बीस वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद नगर में पुनः भाजपा के नेतृत्व में बोर्ड गठन के बाद चेयरमैन प्रीति उमर और उनके साथी सभासदों का शपथ आज ही के दिन सम्पन्न हुआ था। बता दें कि बोर्ड के गठन के बाद ट्रिपल इंजन सरकार का पूरा फायदा नगर पंचायत बड़हलगंज को मिला और साल भर के अंदर ही नगर की कई बहुप्रतीक्षित योजनाओं और विकास कार्यों को मूर्त रुप मिल गया।
सोमवार को शपथ ग्रहण की एनिवर्सरी पर चेयरमैन प्रीति उमर ने अपने पति महेश उमर और अन्य सभासदों के साथ नगर के विकास और नगरवासियों की सुख शांति की कामना के साथ हवन किया।
इस अवसर पर उनके समर्थकों ने मिष्टान्न का भी वितरण किया। इस अवसर पर मौजूद चेयरमैन प्रीति उमर और उनके पति/ प्रतिनिधि महेश उमर ने समर्थकों और मित्रों सहित बीजेपी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया, औऱ नगर के चतुर्दिक विकास के कार्यों में सबको साथ देने का आग्रह किया।
शपथ ग्रहण के एक वर्ष पूरे होने पर विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, पत्रकार सन्तोष जायसवाल, पवन यादव, शुभम गुप्ता, गंगा तिवारी, सभासद दीपक शर्मा, वीरू उर्फ वीरेन्द्र गुप्ता, रवि साहनी, राजू मिश्र, अमुल्य चतुर्वेदी, दीपक गौड़, रामदास, भाजपा नेता अष्ठभुजा सिंह, तबस्सुम बानो, मुख्तार अहमद, प्रशांत शाही, पुरुषोत्तम जायसवाल, सन्तोष यादव, दिनेश मद्देशिया, श्रीराम मद्धेशिया, गंगा शर्मा, डॉ बांके बिहारी मिश्र, डॉ ए के गुप्त, डॉ ए एन चौबे, डॉ मनोज यादव, डॉ तपन पाल, डॉ मुनीश यादव, डॉ सलाहुद्दीन अंसारी, डॉ परवेज कमाल आदि ने बधाई दिया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव