भाटपार रानी देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
प्रदेश सरकार के द्वारा विद्युत सरचार्ज माफ करते हुए विभाग द्वारा चलाए जा रहे एकमुश्त विद्युत बकाया भुगताना समाधान योजना के तहत स्थानीय जनता को जागरूक कर विद्युत कनेक्शन के विच्छेदन इत्यादि से बचने एवं भविष्य में असुविधा से उपभोक्ताओं को बचाए रखने हेतु एकमुश्त विद्युत मूल्य बकाया समाधान हेतु विद्युत उपकेंद्र बनकटिया दुबे के अवर अभियंता अवधेश कुमार के द्वारा विभाग के लाइनमैन अंकित मिश्र, शशिकांत सिंह, अजय सिंह, शिवकुमार यादव, सनी कुमार, राम नारायण सिंह, की टीम के द्वारा इंगुरी सराय में 16 दिसंबर सोमवार को विद्युत उपकेंद्र बनकटिया का एक शिविर लगाया गया वहीं दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों जन के द्वारा एकमुश्त विद्युत मूल्य बकाया भुगताना समाधान योजना का लाभ लेते हुए अपने अपने बकाए का भुगतान कर 100% सरचार्ज के माफी सहित भुगतान करते हुए विभाग एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित योजना का लाभ उठाया है।बताते चलें कि शतप्रतिशत सरचार्ज माफी केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को दी जाएगी जो योजना शुरू होने से प्रथम 15 रोज के अंदर अपने बकाए मूल्य का भुगताना करेंगे। इसके उपरांत आने वाले उपभोक्ताओं को पुनः 15 रोज तक 80 प्रतिशत के सरचार्ज माफी का लाभ ही मिल सकेगा। वहीं इसके बाद आने वाले उपभोक्ताओं के लिए इससे भी कम छुट मिलेगा।
इस प्रकार इसके बाद आने वाले उपभोक्ता इसे ध्यान में रखते हुए विभाग का कहना है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रथम 15 रोज में ही अपना बकाया भुगताना कर शतप्रतिशत सरचार्ज माफी का लाभ उठा लें जो हितकर होगा।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती