
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदना में मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल व्यक्ति को इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोदना के हरिजन बस्ती के रहने वाले 60 वर्षीय मोल्हु पुत्र चुल्हाई अपने घर के बाहर बैठकर धूप ले रहे थे, तभी मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से उक्त व्यक्ति लहू-लुहान होकर अचेत हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मोल्हु के दो लड़के बाहर रहकर कमाते खाते हैं, जबकि मोल्हु घर पर रहकर कृषि से जुड़ी खेती गृहस्थी का कार्य करते थे।
More Stories
डीडीएम स्कूल प्रबंधक हत्याकांड का पर्दाफाश: सौतेले बेटे ने ही करवाई थी हत्या, 50 हजार की दी थी सुपारी
डीडीयू के तीन छात्रों का रोबोटिक्स एरा में प्लेसमेंट, विश्वविद्यालय की बढ़ी प्रतिष्ठा
डीएम ने जिला स्वच्छता समिति की बैठक में ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापना हेतु निर्देश