Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। सिसवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठीभार के ग्राम पंचायत बन्नी ढाले के पास एक मैजिक व बाइक की आमने- सामने टक्कर होने से बाइक सवार की मौत हो गयी वही सबयां ढाला के पास दो बाइक की टक्कर मे तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हें जिला अस्पताल महाराजगंज रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा मुंड़ेरी चौबे निवासी बलवंत 21 वर्षीय की रविवार की देर शाम सिसवां कस्बे से अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था जैसे ही ग्राम पंचायत मटियरियां से आगे बढ़ा और बन्नी के समीप अस्पताल के आगे पहुंचा उसी समय घुघली के तरफ से तेज गति से आ रही एक मैजिक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें बलवंत गंभीर से घायल हो कर बेहोश हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मुकामी थाने को दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बलवंत को तत्काल सिसवां सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बलवंत को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की कार्यवाही में जुट गई।उसी दौरान सबयां ढाला के समीप दो बाइक के आमने सामने के टक्कर मे पवन, शेष मुनि और मोनू गंभीर रुप से घायल हो गये जिन्हे स्थानीय लोगों और एम्बुलेंस की मदद से सिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया गया और घायल युवकों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की तैयारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments