February 11, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कम्बल वितरण कार्यक्रम चितबड़ागांव नगर पंचायत में

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

चितबड़ागांव नगर पंचायत के चैयरमैन अमरजीत सिंह ने सोमवार को वार्ड नंबर 12 आजाद नगर में कैम्प लगाकर कंबल वितरण किया। जिसमें नगर पंचायत के सभी सभासदों और सभासद प्रतिनिधि की मौजूदगी में वार्ड नंबर 12 आजाद नगर के सैकड़ों पात्रों को कंबल वितरित कर सर्दी से राहत देने का प्रयास किया।कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सर्दी से गरीब असहाय लोगों को राहत देने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष अमरजीत सिंह हर वर्ष कंबल वितरित करते हैं। इस वर्ष भी सोमवार को कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा की इस कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए शासन के मंशा अनुसार नगरपंचायत के द्वारा जगह जगह पर अलाव की व्यवस्था किया गया है साथ ही रैन बसेरे को संचालित किया जा रहा है।साथ कहा कि आने वाले दिनों में नगरपंचायत के सभी वार्डों में कैम्प लगाकर जरूरतमंदों लोगों को कंबल वितरण किया जायेगा इस अवसर पर सभासद अखिलेश सिंह, शिव मंगल सिंह, विनय तिवारी, राजेंद्र मिश्रा, सुर्य प्रताप सिंह,शौकत शोहराब, ज्ञानप्रकाश सिंह, सभासद प्रतिनिधि मनु राईन,अवधेश गुप्ता, मनोज कन्नौजिया, सतेन्द्र चौरसिया, आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।।