बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) विकास क्षेत्र नवाबगंज के विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों व परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन गोल्डन पाम होटल नानपारा में आयोजित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा के निर्देशन में आयोजित इस एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला के मुख्य अतिथि सांसद अक्षयबर लाल गौड़, विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा ,तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, ब्लाक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह एवं ब्लाक प्रमुख बलहा प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा रहे।इस एक दिवसीय कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में कराए जाने वाले कार्यो ,डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों को प्रेषित की जाने वाली धनराशि के समुचित उपयोग,तथा शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन हेतु निपुण भारत मिशन के उद्देश्य और लक्ष्य पर चर्चा की गई तथा उपस्थित प्रतिभागियों को निपुण लक्ष्य की प्रतियां उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नवाबगंज की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुआ। तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। इस सत्र के बाद वरिष्ठ शिक्षक कैलाश नाथ वर्मा प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगापुर ने विकास क्षेत्र नवाबगंज के भौगोलिक एवं शैक्षिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला।इस सत्र के पश्चात एआरपी दुर्गेश द्विवेदी द्वारा डीबीटी,निर्मल शुक्ला द्वारा निपुण भारत मिशन,सुनील कुमार द्वारा कायाकल्प योजना के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि कार्यशाला में प्राप्त जानकारियों का समय्क उपयोग करते हुए सम्मानित ग्राम प्रधानगण विद्यालयों में कायाकल्प के समस्त पैरामीटर संतृप्त कराएंगे तथा हमारे शिक्षक साथी शीघ्र अति शीघ्र निपुण लक्ष्य हासिल कर नवाबगंज को निपुण ब्लॉक बनाएंगे। मुख्य अतिथि विधायक नानपारा रामनिवास वर्मा ने कहा कि विद्यालयों में मूलभूत संसाधनों की सुलभता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य प्राप्त हेतु सुनियोजित प्रयास की आवश्यकता है। इस दौरान सभी शिक्षक संघ के पदाधिकारी, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि