July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चोरी की बाइक के साथ एक धराया

तरकुलवा/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l एसओजी टीम ने एक युवक को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक को टीम अपने साथ देवरिया ले गई। तरकुलवा पुलिस इस कार्यवाही से अनभिज्ञता जता रही है। एसओजी की करीब के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है।
तरकुलवा थानाक्षेत्र के बेलही गांव के सुंदर पट्टी निवासी अरुण कुशवाहा पुत्र श्रीराम कुशवाहा को शनिवार की शाम को थानाक्षेत्र के गुलहरिया चौराहे से एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक की टीम को काफी दिनों से तलाश थी। युवक के साथ एक बाइक भी टीम ने बरामद किया है, जो चोरी की बताई जा रही है।