देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा) ।जिले के खामपार पुलिस के द्वारा
लग्जरी वाहन से अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा।
थानाध्यक्ष खामपार उ0नि0 विपिन मलिक
पड़री बाजार के पास स्याही नदी पुल पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग के रहे थे कि एक स्विफ्ट डिजायर वाहन से 32 पेटी बन्टी बबली देशी शराब व 02 पेटी 8पीएम फ्रूटी बरामद करते एक को गिरफ्तार किया ।
पूछताछ के दौरान अपना नाम पता चन्दन विश्वर्मा पुत्र सीताशरण विश्वकर्मा निवासी-नोनापार थाना-भटनी जनपद-देवरिया बताया ।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि 28/29 मई
2021 को वैगनार कार से शराब बिहार बेचने ले जा रहा था कि पुलिस को देख कर वाहन छोड़ कर भाग गया था। जिसके संबन्ध में थाना खामपार पर मु0अ0सं0-86/2021 धारा-60(1) आबकारी अधि0 पंजीकृत है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उ0नि0 विपिन मलिक थानाध्यक्ष, आलोक सिंह ,मु0आ0 चन्द्रेश्वर प्रकाश ,कां0 राजीव कुमार, अवनीश कुमार , बृजेश कुमार थाना खामपार, दिलीप सिंह , नरसिंह यादव थाना खामपार, जितेन्द्र कुमार ,
सुनील यादव , म0कां0 अनुष्का राय मौजूद रही ।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज