April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मकर संक्रान्ति के अवसर पर समाजसेवी धीरेन्द्र कुमार शर्मा के आवास पर आयोजित हुआ खिचड़ी भोज

मुख्य अतिथि रहे थाना प्रभारी राकेश कुमार पाण्डेय विशिष्ट अतिथि रहे वन क्षेत्राधिकारी पंकज साहू

नशा मुक्त समाज बनाने का लिया गया सामूहिक संकल्प

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । रूल ऑफ लॉ सोसायटी के तत्वावधान में भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके में स्थित चौगोंई विलासपुर में मकर संक्रान्ति के अवसर पर समाज सेवी धीरेन्द्र कुमार शर्मा के आवास पर खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया,चौपाल का आयोजन कर नशा उन्मूलन महाअभियान से जन जन को जोड़ने का सामुहिक संकल्प लिया गया। सीमावर्ती इलाकों में पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण की कार्य योजना भी बनाई गई,सीमावर्ती ग्राम चौगोंई विलासपुर में आयोजित नशा उन्मूलन जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया की सीमावर्ती इलाकों में अवैध नशा कारोबार तेजी से बढ़ रहा है इसपर पूर्ण विराम न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।ग्राम प्रधान संगठन जिला उपाध्यक्ष तकम्म्स खां ने कहा की अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ग्रामीण प्रतिनिधियों के सहयोग से विशेष जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है और अधिकाधिक संख्या में पंचवटी प्रजाति के पेड़ लगाए ताकि पर्यावरण मानवा नुकूल बना रह सके। अब्दुल्ला गंज वन क्षेत्राधिकारी पंकज साहू ने बताया की सीमावर्ती इलाकों में स्थित चर्दा रेंज में वन कटान रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है साथ ही आम जन से समन्वय बनाकर अधिकाधिक संख्या में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों रोपण व संरक्षण का अभियान भी चलाया जा रहा है। नवाबगंज थानाध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने बताया की अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी अंकुश के लिए सीमावर्ती इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है साथ ही अवैध नशा कारोबारियों पर विशेष नजर भी रखी जा रही है ताकि अवैध नशा कारोबार क्रय विक्रय उपभोग व उत्पादन पर पूर्ण विराम लग सके।जन चौपाल का संचालन पर्यावरण विद पत्रकार धीरेंन्द्र कुमार शर्मा ने किया।आयोजित चौपाल समापन अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी जुनैद अंसारी व जमील अंशरी के निर्देशन में अवैध नशा कारोबार क्रय विक्रय उपभोग व उत्पादन पर पूर्ण नियंत्रण के लिए सामूहिक संकल्प भी दिलाया गया,इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी मन्टु खां शैलेन्द्र शर्मा , गोविंद मौर्या रामगोपाल शर्मा, वन्दना शर्मा, शिवा शर्मा, आदि लोग उपस्थित रहे।