सीमा सुरक्षा को लेकर रूट मार्च से बढ़ी सतर्कत

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)

आगामी 22 जनवरी को पावन अयोध्या नगरी में श्री राम जन्म भूमि पर उद्घाटन समारोह पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये दिशा निर्देशानुसार नेपाल भारत सीमा क्षेत्र में व ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व शान्ति व्यवस्था चुस्त व सुदृढ़ रखने के लिए थाना प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने बुधवार देर शाम नवाबगंज इलाके में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। गस्त के क्षेत्र में बाज़ार एवं भीड़-भाड़ व संवेदनशील स्थानों, सदर बाजार , चौक चौराहा, आदि स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया,आमजन को सुरक्षा का अहसास दिलाया गया और सभी से अपील की गई कि आपसी भाईचारा बनाए रखे। एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें तथा अराजकता फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ,थाना प्रभारी राकेश कुमार पांडेय ने शान्ति व्यवस्था को लगाई गई ड्यूटियों को चेक करते हुए ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए ।

You missed