July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा)l जनपद के थाना रिसिया बेलासपुर गाँव निवासी एक वृद्ध की मौत लगभग सवा दो वर्ष पहले हो गई थी। परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। बाद में चचेरे भाई ने जमीन के लालच में वृद्ध की हत्या का आरोप लगाया था। कोर्ट के आदेश पर वृद्ध के शव को कब्र से खोदा गया। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

रिसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बेलासपुर गांव निवासी हुकुम अली (70) पुत्र इंसान अली की सवा दो वर्ष पहले मौत हो गई थी। परिवार के लोगों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया था। इसके बाद चचेरे भाइयों ने मृतक की पुत्री के पोते पर जमीन धोखाधड़ी कर लिखवाने और हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान कोर्ट ने शव पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया। जिस पर गुरुवार सदर एसडीएम सुभाष सिंह धामी और रिसिया थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह की मौजूदगी में शव को कब्र से बाहर निकाला गया। एएसपी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर लगभग सवा दो वर्ष बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।