जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुआ फर्जीवाड़े पर प्राथमिकी दर्ज - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुआ फर्जीवाड़े पर प्राथमिकी दर्ज

सभी संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध की जाएगी कठोर कार्यवाही : पुलिस अधीक्ष

आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई होगी जो जनपद के लिए बनेगी नजीर: डीएम

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर मनियर में संपन्न हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुए फर्जीवाडॉ मामले में भ्रष्टाचारियों एवम् संलिप्त आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की गई । इस मामले में 30 जनवरी 2024 को एक अधिकारी एवं आठ अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई थी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि भ्रष्टाचार करने वाले चाहे अधिकारी/ कर्मचारी या कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा और उस पर कठोर करवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया की सामूहिक विवाह योजना में भ्रष्टाचार करने वालों पर ऐसी कारवाई की जाएगी कि वह जनपद के लिए नजीर बनेगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा अपराध के समूल उन्मूलन एवं अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु मनियर पुलिस टीम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई फर्जीवाड़ा/धान्धली के मामले में थाना मनियर पर प धारा 419, 420, 409,406,120B IPC से सम्बन्धित प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्तों में . सुनील कुमार यादव पुत्र स्व0 लालबिहारी यादव ग्राम हल्दीराम टोला पनीसरा बलिया हालिया पता आनन्द नगर अविनाश उपध्याय का मकान (सुमित्रा सदन) थाना कोतवाली जनपद बलिया आदि 15 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण विभाग प्रकाश में आया की सम्बद्ध सहायक पटल अधिकारी कार्यालय जिला समाज कल्याण विभाग विकास भवन बलिया हाल तैनाती अधीक्षक अनुसूचित जाति छात्रावास हरपुर- रविन्द्र गुप्ता पुत्र छांगुर गुप्ता निवासी ग्राम बछवल थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ हा0प0 रामपुर उदयभान पनामा टाकीज के पास संतोष राय का मकान थाना कोतवाली जनपद बलिया, ADO (समाज कल्याण विभाग) ब्लाक बांसडीह, अतिरिक्त प्रभार ब्लॉक बेरुआरबारी और रेवती-भानुप्रताप पुत्र स्व0 विक्रमा राम निवासी ग्राम उससा थाना पकड़ी जनपद बलिया
,आलोक श्रीवास्तव पुत्र योगेन्द्र नाथ श्रीवास्तव निवासी ग्राम शिवराम पट्टी थाना बांसडीह कोतवाली जनपद बलिया
,उपेन्द्र यादव पुत्र रामायण यादव निवासी ग्राम मानिकपुर थाना मनियर जनपद बलिया,दीपक चौहान पुत्र मोतीलाल चौहान निवासी धधरौली थाना रेवती बलिया ,मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र मदनलाल गुप्ता निवासी ग्राम गायघाट थाना रेवती जनपद बलिया,रामजी चौहान पुत्र सुरेन्द्र चौहान निवासी ग्राम पकहां थाना सहतवार जनपद बलिया,संतोष यादव पुत्र हीरालाल यादव निवासी ग्राम डुमरिया थाना सहतवार जनपद बलिया ,अर्जुन वर्मा पुत्र शम्भूनाथ निवासी ग्राम उदहां थाना सहतवार जनपद बलिया,रामनाथ पुत्र शुभगनाथ चौरसिया निवासी ग्राम विक्रमपुर पश्चिम थाना मनियर जनपद बलिया ,अच्छेलाल वर्मा पुत्र रामइकबाल वर्मा निवासी ग्राम गौरीशाहपुर थाना मनियर जनपद बलिया,धर्मेन्द्र यादव पुत्र गौरीशंकर यादव निवासी ग्राम घाटमपुर थाना मनियर जनपद बलिया, गुलाब यादव पुत्र स्व0 फौजदारी यादव निवासी ग्राम मानिकपुर ( बिजलीपुर) थाना मनियर जनपद बलिया ,सर्वजीत सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह निवासी ग्राम बिनहा थाना सहतवार जनपद बलिया आदि लोग सामिल पाए जाने पर उपरोक्त के खिलाफ थाना मनियर में मुकदमा पंजीकृत हुआ दौराने विवेचना में ,तीन सरकारी अधिकारी/कर्मचारी और 12 दलाल किस्म के लोगों का नाम भी प्रकाश में आया है,इनको गिरफ्तार अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी, है।