
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) रुद्रपुर रोड टैक्सी स्टैंड के पास बाल लीला कृष्ण का श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन शुक्रवार कोपंडित राघवेंद्र शास्त्री ने श्रद्धालुओं को रसपान कराया ।केरल से पधारे पंडित राघवेंद्र शास्त्री ने श्री कृष्ण के बाल लीलाओं को कथा के माध्यम से सुंदर तरीके से लीलाओं का वर्णन से श्रोता मंत्रमुग्ध हो गएउन्होंने बाल लीला मे कहा कि 5 साल की उम्र वाला महीना बड़ा उत्तम होता है और मन निर्मल होता है।कथा का आयोजक शिवनारायण तिवारी, पुष्पसदन तिवारी, गुड्डू बाबा, रोहित तिवारी ,चंदन तिवारी ,सौरभ तिवारी आदि और बड़ी संख्या में महिला मौजूद रहे।
More Stories
सावन मनभावन: भीगते मौसम में साहित्य और संवेदना की हरियाली
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र