July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम चौपाल के प्रथम वर्षगाँठ पर 29 व 30 दिसंबर को विकास भवन परिसर में विभागीय उत्पादों-योजनाओं से संबंधित मेले-प्रदर्शनी का आयोजन: सीडीओ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। शासन के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने बताया है कि दिनांक 29-12-2023 व 30-12-2023 को ग्राम चौपाल के प्रथम वर्षगाँठ पर विकास भवन, सन्त कबीर नगर परिसर में स्थित डी0पी0आर0सी0 हाॅल के पास मेले का आयोजन किया जाना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने उक्त मेले के आयोजन में समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके विभागों से संबंधित अच्छे उत्पादों/योजनाओं की जानकारी आदि से संबंधित स्टाॅल लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत विभागीय स्टाॅलों में योजनाओं से सम्बन्धित पम्पलेट, ब्रोशर, बैनर आदि के साथ डिस्प्ले सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।