December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुलायम सिंह की जयन्ती पर काली मंदिर मोहाव मे हुआ हवन

सत्ताईस मे नेताजी के संकल्पों को लेकर बनाएँगे सरकार – विजय रावत

सवर्समाज के नेता थे मुलायम सिंह

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। शुक्रवार को बरहज नगरपालिका क्षेत्र मे मुलायम सिंह के जयन्ती के अवसर पर मोहाव काली माता मंदिर पर सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में हवन व पुजा का आयोजन किया गया। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा की शुक्रवार को नेताजी के जयन्ती के अवसर पे हम सब हवन कर यह संकल्प ले की मुलायम सिंह के सपने को पुरा करके और उनके पद चिन्हों पर आगे बड़ कर सत्ताईस मे सरकार बनाने का काम करेंगे, यही उनकी सच्ची जयन्ती होगी। इस दौरान मुख्य रूप से हिमांशु सिह विकास यादव, रणविजय सिह, अनिश शर्मा, हरिकेष यादव, सुरेश राजभर, विपिन कुमार, सनोज यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।