December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

छठ पर्व के पावन अवसर पर अमृत सरोवर के घाटों और बेदियों की कि गयी साफ सफाई एवं रंग रोगन

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
बिलरियागंज विकासखंड अंतर्गत पटवध कौतुक ग्राम सभा में छठ पर्व के अंतर्गत अमृत सरोवर का साफ सफाई और रंगरोगन का कार्य किया गया। ग्राम पंचायत पटवध कौतुक के प्रधान पति सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय तथा सेक्रेटरी के माध्यम से लगभग 10 दिनों से पूरे अमृत सरोवर की साफ सफाई तथा अमृत सरोवर के किनारे बने लगभग 175 बेदियों की रंगाई पुताई का कार्य अपने अंतिम चरण में चल रहा है। 5 से 10 की संख्या में मजदूर और पेंटर लगे हुए हैं जो घाटों पर बने बेदियों की पेंटिंग कर रहे हैं, और सरोवर के दोनों किनारो पर घास और कचरे की सफाई का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस पूरे साफ सफाई और पेंटिंग के काम की निगरानी शिवम राय व अन्य समाजसेवियों की देखरेख में चल रहा है। अमृत सरोवर पर इस साल छठ पूजन में पटवध, मानपुर, हरखपुर, सेठारी, चांदपुर, सरैया बाजार आदि समस्त ग्रामीणों की लगभग हजारों की संख्या में व्रती महिलाएं, पुरुष व क्षेत्रीय जनता इकट्ठा होगी। जिसको देखते हुए वृहद पैमाने पर लाइट और सुरक्षा मानकों की व्यवस्था बनाई गई है। ग्राम प्रधान के द्वारा बरही (रस्सी) की व्यवस्था कराकर चौतरफा घाटों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से घेरा गया है।छठ पर्व पर बृहद मेले का भी आयोजन होता है। अमृत सरोवर परिसर में छठ माता की प्रतिमा भी लगाई जाती है लोग बड़ी श्रद्धा के साथ पूजन अर्चन करते हैं। इस समय पूरे अमृत सरोवर की छटा, सुंदरता देखते बनती है ऐसा कयास लगाया जाता है कि, संभव है बिलरियागंज विकासखंड में इतना सुंदर और सुसज्जित अमृत सरोवर नहीं है।