
देश शहीदों के लिए सदा ऋणी रहेगा
मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। नेहरू युवा केंद्र मऊ के तत्वाधान में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन आदर्श प्राइमरी पाठशाला राघव पट्टी विकास खण्ड परदहां में किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अपने देश के लिए जान न्योछावर करने वाले अमर शहीदों भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव जी को याद कर द्वीप प्रज्वलन करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार भारती ने कहा कि यह तीनों क्रांतिकारी भारत के आजादी के लिए लड़े थे और उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम की नई दिशा प्रदान की थी। हम जनमानस इस समर्पण के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे। इसी कड़ी में रमावती सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अवनीश कुमार ने बताया कि 23 मार्च सन 1931 को तीनों क्रांतिकारियों को अंग्रेजी हुकूमत ने लाहौर षड्यंत्र के आरोप में फांसी पर लटकाया था। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अमरजीत कुमार व आनंद कुमार चौहान समाजसेवी रहे। कार्यक्रम के दौरान आदर्श प्राइमरी पाठशाला की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार भारती व बलवंत कुमार द्वारा किया गया। उक्त दिवस के आयोजन पर गुलशन कुमार, दीपक कुमार, नवल किशोर, अमित कुमार यादव, अभिमान चंद, प्रदीप कुमार व ग्रामवासी मौजूद रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!